पढ़ने आते हो या मोबाइल चलाने ? टीचर ने टोका तो छात्र ने घोंपा चाकू..
यूपी, बहराइच : नवयुग इंटर कालेज में पढ़ने वाले छात्रों ने शिक्षक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। पीड़ित के परिवारजन ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगर पंचायत मिहींपुरवा में नवयुग इंटर कालेज है। इसमें गोपिया और गायघाट निवासी दो किशोर कक्षा 11 की पढ़ाई करते हैं। इसी कालेज में राजेंद्र कुमार वर्मा अध्यापन करते हैं। दो दिन पूर्व दोनों छात्रों को कक्षा में मोबाइल चलाते हुए शिक्षक ने देख लिया और अनुशासन का हवाला देकर मोबाइल छीन लिया। इससे दोनों छात्र नाराज हो गए।
गुरुवार को शिक्षक के क्लास में पहुंचने पर अचानक छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया। चीख सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने किसी तरह उनकी जान बचाई। चाकू के हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा कि गोपिया निवासी कुरैशी ने छात्रों को चाकू उपलब्ध कराया था। मोतीपुर थानाध्यक्ष आरके पांडेय ने बताया कि मामले में घायल शिक्षक के चाचा राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।