सड़क हादसे में महिला दारोगा की मौत से सहकर्मी स्तब्ध
डेस्क न्यूज। मथुरा-आगरा एक्सप्रेस पर सड़क हादसे में दारोगा नेहा शुक्ला की मौत से सहकर्मी स्तब्ध रह गए।बताया गया है कि बांदा जिले की जमालपुर क्षेत्र की रहने वाली नेहा शुक्ला वर्ष 2022 बैच की दरोगा थीं। वह 2022 से ही नैनी थाने में तैनात थीं। उनके पिता भी पुलिस विभाग में थे। उन्हें मृतक आश्रित कोटे पर पुलिस में दारोगा पद पर नियुक्ति मिली थी। उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है। पति आदित्य दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह दिल्ली अपने पति के पास गई थीं।
बुधवार को दिल्ली से वापस वह अपने पति के साथ प्रयागराज लौट रहीं थी। मथुरा-आगरा एक्सप्रेस पर मथुरा के मोथ थाना अंतर्गत उनकी कार हाईवे पर किसी बस से टकरा गई। इससे नेहा की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दारोगा नेहा की मौत हुई है।