फोन के बैकग्राउंड में चला सकते हैं यूट्यूब
आप बिना यूट्यूब प्रीमियम लिए अपने मोबाइल फोन में अपनी मनपसंद वीडियो को बैकग्राउंड में चला सकते हैं और फोन पर दूसरा काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे। सबसे पहले आप अपने ब्राउजर को खोलें और यहां यूट्यूब डॉटकॉम पर जाएं।
अब कोई सा भी यूट्यूब चैनल खोलें और वीडियो देखना शुरू कर दें। इसके बाद ब्राउजर के टॉप राइट कॉर्नर पर क्लिक करके डेक्सटॉप व्यू (डेस्कटॉप वर्जन) को ऑन कर लें। फिर वीडियो को दोबारा शुरू करें और स्क्रीन को मिनिमाइज कर दें। अब ऊपर से नोटिफिकेशन पैनल को स्क्रॉल करें और प्ले के बटन पर क्लिक करें. इस तरह आपकी वीडियो बैकग्राउंड में चलती रहेगी और दूसरी तरफ आप व्हाट्सएप पर चैटिंग या अन्य कामकाज कर पाएंगे। यह ट्रिक विशेषकर आपके काम तब आएगी जब आप यूट्यूब से गाने आदि सुनते हैं। ध्यान रहे कि जब आप इस फीचर का इस्तेमाल कर यूट्यूब चला रहे होंगे तो आपको केवल ऑडियो सुनाई देगी। वीडियो देखने के लिए वेब ब्राउजर पर दोबारा क्लिक करना होगा।