लैपटॉप की बैटरी खाली कर रहा है क्रोम !

 लैपटॉप की बैटरी खाली कर रहा है क्रोम !

गूगल अपने क्रोम यूजर्स के लिए मेमोरी सेवर और एनर्जी सेवर फीचर लेकर आया है। यूजर्स इन दोनों फीचर्स को अपने हिसाब से ऑन या ऑफ कर सकते हैं। क्रोम में नया 'मेमोरी सेवर' फीचर ऑटोमैटिकली मेमोरी को इनएक्टिव टैब्स से फ्री करता है। ऐसे में अगर आपके ब्राउजर में कई टैब खुले हुए हैं और आपने काफी समय तक उनमें से कुछ इस्तेमाल नहीं किया है तो यह फीचर उन टैब की मेमोरी को फ्री कर देगा। 

हालांकि, जब आप उन टैब पर वापस जाते हैं तो क्रोम ऑटोमैटिकली उन्हें दोबारा लोड कर देता है। इसके अलावा, नया मेमोरी सेवर मोड यूजर्स को कुछ ऐसी वेबसाइट्स को चुनने की अनुमति देता है, जिसमें वो इस फीचर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। मेमोरी सेवर मोड की तरह, नया एनर्जी सेवर फीचर डिवाइसेस की बैटरी बचाने के लिए बनाया गया है। यह फीचर ऑन हो जाने के बाद ब्राउजर की बैकग्राउंड एक्टिविटी को सीमित करता है। साथ ही एनर्जी भी सेव करता है। इसे आप अपने हिसाब से ऑन- या ऑफ कर सकते हैं। जब लैपटॉप की बैटरी 20 फीसदी या उससे कम हो तो इस फीचर को ऑन करें। इसे कंप्यूटर 'अनप्लग होने पर ऑन करें। ये दोनों फीचर्स गूगल बाय- डिफॉल्ट ही ऑन रखता है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.