अपने लेख या पोस्ट को अपडेट करने के लिए सम्पर्क करे - 9415331761

मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना

 मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना

  • मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना पांच वर्गों में बांटा
  • योजना के लाभ
  • पात्रता मानदंड
  • आवश्यक दस्तावेज
  • ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म

Uttar Pradesh Internship Scheme के तहत उत्तर प्रदेश के 10 वी ,12 वी और ग्रेजुएशन करने वाले नोजवानो को विभिन्न तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से जोड़ा जायेगा | इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के ट्रेनिंग करने वाले युवाओ को दी जाने वाली 2500 रूपये की धनराशि में से 1500 रूपये की धनराशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी बाकि 1000 रूपये की धनराशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी । 

राज्य के जो इंटर्नशिप करने वाले युवा इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें UP Internship Yojana 2020 के तहत आवेदन करना होगा । इसके अलावा, यूपी सरकार राज्य के प्रत्येक तहसील में एक आईटीआई और कौशल विकास केंद्र खोलेंगे जो युवाओं को कौशल विकास के लिए एक मंच दे सकता है। मुख्यमंत्री का कहना है कि उत्तर प्रदेश राज्य में पुलिस विभाग में 20% लड़कियों को अनिवार्य रूप से भर्ती किया जाएगा। इससे लड़कियां राज्य की सुरक्षा में अपना योगदान दे सकेंगी । इस उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की बढ़ती बेरोजगारी को कम करना होगा |

मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना पांच वर्गों में बांटा

कौशल विकास मंत्रालय ने नेशनल अप्रेन्टिसशिप प्रोमोशन स्कीम में पांच तरीके से शिशिक्षुओं को बांटा है। इंजीनियरिंग में डिग्री लेने वाले स्नातक शिशिक्षु, सैंडविच पाठ्यक्रम शिशिक्षु (डिग्री संस्थाओं के छात्रों के लिए), तकनीकी शिशिक्षु (आईटीआई प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के लिए), सैंडविच पाठ्यक्रम शिशिक्षु (डिप्लोमाधारकों के लिए), तकनीकी शिशिक्षु (स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए) हैं। इन वर्गों के लिए केंद्र सरकार के पोर्टल पर निजी संस्थान अपने यहां युवाओं को अप्रेन्टिसशिप पर रखने की जानकारी देते हैं।

योजना के लाभ

इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 6 महीने और साल भर की इंटर्नशिप करने वाले प्रत्येक नौजवान को मानदेय के तौर पर हर महीने 2500 रुपये दिया जाएगा ।

उत्तर प्रदेश इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत युवाओ की इंटर्नशिप पूरी होने के बाद रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जायेगे ।

इस योजना के तहत राज्य को जो लोग इंटर्नशिप कर रहे है वह लाभ उठा सकते है ।

इंटर्नशीप के तहत 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन करने वाले नौजवानों को विभिन्न तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से जोड़ा जाएगा।

 राज्य सरकार ने लगभग 5 लाख छात्र एवं छात्राओं को इस योजना के साथ जोड़कर लाभ प्रदान करने का फैसला लिया है।

इस योजना के अंतर्गत कक्षा 10 वीं, 12 वीं स्कूलों के सभी छात्र और कॉलेजों से स्नातक की पढ़ाई करने वाले पात्र होंगे।

पात्रता मानदंड

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किये गए है। यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तब आपको दिए गए पात्रता मानदंडों को आवश्यक रूप से पूरा करना होगा।

प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का लाभ केवल प्रदेश के स्थायी निवासी छात्र-छात्राएं ही ले सकती हैं।

केवल 10वी तथा 12वी कक्षा पास जार चुके छात्र-छात्राएं ही प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन के लिए पांच श्रेणियाँ तैयार की गयी है। कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र भी मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना का लाभ ले सकते हैं।

इन श्रेणियों के तहत ग्रेजुएशन पास, अपरेंटिस, आईटीआई पास, अप्रेंटिसशिप, इंजीनियरिंग तथा पीएचडी एवं डिप्लोमा के छात्र भी लाभ प्राप्त कर सकते है।

सभी पंजीकृत छात्र-छात्राएं इस योजना के अंतर्गत प्राइवेट संस्थानों में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे।

आवश्यक दस्तावेज

उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओ को प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गयी मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना के ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। यहाँ हम आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

  1. आधार कार्ड की कॉपी
  2. आवासीय प्रमाण पत्र
  3. 10वी, 12वी तथा ग्रेजुएशन की कॉपी
  4. आईटीआई पास करने वाले अप्रेंटिसशिप के प्रमाण पत्र
  5. इंजीनियरिंग, पीएचडी या डिप्लोमा करने वाले छात्र – छात्राओं का प्रमाण स्वरुप डिग्री की कॉपी आदि
  6. ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म

इस योजना के लिए जल्द ही यूपी मुख्यमंत्री शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑफिशियल लिंग जारी हो जाएगा|

उसके बाद आप up Mukhyamantri shishikshu protsahan yojana के लिए रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण कर सकते हैं|

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.