अपने लेख या पोस्ट को अपडेट करने के लिए सम्पर्क करे - 9415331761

संविधान के भाग । Parts of the Constitution

 संविधान के भाग । Parts of the Constitution

 संविधान के भाग (Parts of the Constitution) भारतीय संविधान के 448 अनुच्छेदों को 25 भागों में विभाजित किया है। संविधान के मुख्य अनुच्छेदों का संक्षिप्त वर्णन निम्न रूप से किया गया है।

1. अनुच्छेद 1: यह घोषणा करता है कि भारत 'राज्यों का संघ' है। 

2. अनुच्छेद 3: संसद विधि द्वारा नए राज्य बना सकती है तथा पहलेे मौजूद राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं, नामों में परिवर्तन कर सकती है। 

3. अनुच्छेद 5-11 : नागरिकता का प्रावधान

4. अनुच्छेद 12-35: मौलिक अधिकार का प्रावधान

5. अनुच्छेद 36-51: राज्य के नीति-निर्देशक तत्व

6. अनुच्छेद 51 (क): मौलिक कर्तव्य

7. अनुच्छेद 52-73: भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का संगठन और कार्य क्षेत्राधिकार

8. अनुच्छेद 74-75: मंत्रिपरिषद की व्यवस्था और उसके कर्तव्य

9. अनुच्छेद 79: संसद का गठन

10. अनुच्छेद 80: राज्यसभा का गठन

11. अनुच्छेद 81: लोकसभा का गठन

12. अनुच्छेद 123: राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने का अधिकार

13. अनुच्छेद 124: सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना

14. अनुच्छेद 153-162: राज्यपाल की नियुक्ति तथा अधिकार

15. अनुच्छेद 163-164: राज्य के मंत्रिपरिषद सहमुख्यमंत्री

16. अनुच्छेद 168-195: राज्य विधायिका

17. अनुच्छेद 216: उच्च न्यायालय का गठन

18. अनुच्छेद 239 (क): दिल्ली के संबंध में विशेष उपबंध

19. अनुच्छेद 243: पंचायती राज, नगरपालिका का गठन और इसके अन्य उपबंध

20. अनुच्छेद 248: अविशिष्ट विधी संबंधी शक्तियाँ

21. अनुच्छेद 266: भारत और राज्यों की संचित निधियाँ

22. अनुच्छेद 267: आकस्मिक निधियाँ

23. अनुच्छेद 280: वित्त आयोग का गठन

24. अनुच्छेद 281: वित्त आयोग के गठन की सिफारिशें 

25. अनुच्छेद 312: अखिल भारतीय सेवाएँ

26. अनुच्छेद 315: संघ एवं राज्य लोकसेवा आयोग का गठन

27. अनुच्छेद 320: संघ लोक सेवा आयोग के कार्य

28. अनुच्छेद 324: भारत का निर्वाचन आयोग

29. अनुच्छेद 330: लोकसभा में अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए आरक्षण

30. अनुच्छेद 331: लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व 

31. अनुच्छेद 343-351: संघ की भाषा, प्रादेशिक भाषाएँ, उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों की भाषा के संबंध में

32. अनुच्छेद 352-360: आपातकालीन उपबंध

33. अनुच्छेद 368: संविधान में संशोधन करने की संसद की शक्ति और प्रक्रिया

34. अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर राज्य के संबंध में अस्थाई उपबंध

100 से अधिक संशोधन (Constitutional Amendments) संविधान में 100 से भी अधिक संशोधन हो चुके हैं। जीएसटी हाल ही में किया गया मुख्य संविधान संशोधन हैं। संशोधन करने की प्रक्रियाओं का उल्लेख बाद में किया गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.