अपने लेख या पोस्ट को अपडेट करने के लिए सम्पर्क करे - 9415331761

घर बैठे 2 PF account आपस में केसे मर्ज करे।

घर बैठे 2 PF account आपस में केसे मर्ज करे। 

 नई दिल्ली। जब कोई व्यक्ति प्राइवेट कंपनी के नौकरी करता है तो फिर उस कर्मचारी को यूएएन मिलता है। उस यूएएन नंबर के जरिए कर्मचारी अपने ईपीएफओ खाते की सभी जानकारी को देख सकता है।

व्यक्ति के नौकरी बदलने पर पुराने यूएएन नंबर के जरिए नया खाता बन जाता है। मगर इसमें एक समस्या हो जाती है कि पुरानी कंपनी का फंड इसमें जुड़ नहीं पाता है। आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खाते को मर्ज कर सकते है। उसके बाद आपका सारा पैसा एक जगह पर दिखने लगेगा। चलिए जानते है कैसे मर्ज किया जाता है खाता।

कैसे करें खाता मर्ज

खाते मर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसमे जाकर आपको सर्विसेस विकल्प पर सिलेक्ट करना होगा। उसके बाद वह पर आपको वन एंप्लॉयी-वन ईपीएफ अकाउंट वाले विकल्प पर । इसके बाद उसमे एक फॉर्म ओपन होगा। उसमे आपको पीएफ खाता होल्डर का मोबाइल नंबर और यूएएन और करंट मेंबर आईडी डाले। सभी जानकारी भरने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसको डाले इसके बाद आपको अपना पुराना वाला पीएफ खाता नंबर दिखाई देगा। उसको पीएफ खाता नंबर भरे और डिक्लेरेशन को एक्सेप्ट कर सबमिट कर दें। अब कुछ दिनों बाद आपका खाता मर्ज हो जाएगा। 

How to merge 2 PF accounts sitting at home.

पीएफ खाते का पैसा ऐसे चेक करें ऑनलाइन

1. आप सबसे पहले https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर जाए।

2. अब इसमें यूएएन नंबर और पासवर्ड डाले और कैप्चा कोड फिल करके लॉगिन करें।

3. लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज आएगा जहा आप नीचे ड्रॉप डाउन मेन्यु से अपना यूएएन नंबर सिलेक्ट करें वह पर आपको खाते का बैलेंस दिखने लगेगा।

बैलेंस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए चेक करें
आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए भी आपके ईपीएफओ खाते की जानकारी आसानी से चेक कर सकते है। एक मिस्ड कॉल सेवा ईपीएफओ द्वारा चलाई जा रही है। आपको आपके फोन से ही खाते की सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.