अपने लेख या पोस्ट को अपडेट करने के लिए सम्पर्क करे - 9415331761

कम्प्यूटर का परिरक्षण व मरम्मत|Simple Computer Maintenance & Repair

 कम्प्यूटर का परिरक्षण व मरम्मत|Simple Computer Maintenance & Repair

एक कम्प्यूटर आपके टेलीविजन या स्टीरिओ से अधिक सूक्ष्मग्राही है। कम्प्यूटर को रखरखाव व मरम्मत के लिए भी समय चाहिए। इसका मतलब यह नहीं है कि आपका कम्प्यूटर हर तीन महीने बाद खराब होगा, जैसा कि अक्सर आपकी कार या स्कूटर होते हैं। परन्तु इसका मतलब है कि कभी कुछ गड़बड़ हो सकती है। अगर आप अपने कम्प्यूटर को काम करता देखना चाहते हैं तो आपको यह ध्यान रखना पड़ेगा कि कहां पर कुछ खराब हो सकता है तथा उसे कैसे ठीक करें। यह उपविभाग आपको कुछ प्रतिबंधक परिरक्षण व मरम्मत के बारे में जानकारी देगा।

प्रतिबंधक परिरक्षण (Preventive Maintenavice)

अपने कम्प्यूटर को सदा चलता-फिरता रखने के लिए आपको प्रतिबन्धक परिरक्षण रखना पड़ेगा। अपने कम्प्यूटर को अधिक तापमान से दूर रखें क्योंकि अधिक तापमान होने से कम्प्यूटर गर्म हो सकता है।

कम्प्यूटर को ऑन-ऑफ करना (Turning the Computer On and Off) अपने कम्प्यूटर को काम करने से पहले चालू करें और तभी बंद करें जब आपका सारा दिन का काम समाप्त हो जाए। उसे बार- बार ऑन या ऑफ न करें।

पॉवर सॅर्ज (Power Surges)

पॉवर सॅर्ज या वोल्टेज उतार-चढ़ाव, जैसा कि अधिकतर कहा जाता है, आपको बार-बार पॉवर ऑन-ऑफ करा सकती है। अगर आपको इन सब बातों से बचना है, तो आप एक सी.वी.टी. (C.V.T.) या यू.पी.एस. (U.P.S.) खरीद लें, ताकि वोल्टेज के उतार-चढ़ाव नॉर्मल हो सकें। एक सर्ज प्रोटेक्टर से भी जोड़ा जा सकता है, जिससे आप इन परेशानियों से बच सकते हैं।

अपने कम्प्यूटर का प्लग ऐसी दीवार के सॉकेट पर न लगाएं जहां पर पहले से फ्रिज या ए.सी. का कनेक्शन हो ।

कम्प्यूटर का स्थान (Placing your Computer) 

अपने कम्प्यूटर को समतल व स्थिर स्थान पर रखें ताकि आपका कम्प्यूटर कहीं गिरे नहीं। इस बात का ध्यान रखें कि आपके कम्प्यूटर को हवा घुमाने के लिए काफी जगह मिल रही है। कम्प्यूटर में अक्सर एक पंखा होता है जो हवा फेंकता है ताकि आपका कम्प्यूटर ठंडा रह सके। यदि आप कम्प्यूटर के ठंडक यंत्र को रोकते हैं, तो आपका कम्प्यूटर अधिक गर्म हो सकता है। प्रायः कम्प्यूटर नहीं परन्तु उसके कल पुर्जे कार्य करना बंद कर देते हैं। जैसे मॉनीटर, की-बोर्ड, डिस्क ड्राइव तथा हार्ड डिस्क ।

मॉनीटर को जांचना (Watching the Monitors)

मॉनीटर से एक विद्युत चुंबकीय शक्ति उत्पादित होती है जिससे धूल व मिट्टी आपके कम्प्यूटर की तरफ खिंची चली आती है। आप एक कोमल कपड़े से इस धूल को साफ कर सकते हैं। यदि आप एक लिक्विड स्प्रे क्लीनर का प्रयोग करना चाहते हैं, तो अपने कम्प्यूटर को बंद करके, एक घंटे तक उसमें बिजली के चार्ज खत्म होने अपने कम्प्यूटर की स्क्रीन को दिन में कार्य शुरू करने के बाद प्रयोग कर सकते हैं। एक सुरक्षित सुझाव. से पहले-पहले ही साफ करें, जब रात भर आपका कम्प्यूटर बंद रहा हो।

फ्लॉपी तथा हार्ड डिस्क ड्राइव (Floppy and hard Disk Drives)

धूल (Dust)

कम्प्यूटर के सभी भागों में सबसे जल्दी खराब होने वाली है-डिस्क ड्राइव। डिस्क ड्राइव, प्लॉपी डिस्क जो एक बाहरी माध्यम है, से जानकारी को पढ़ती है। फ्लॉपी डिस्क जल्दी ही धूल इकट्ठा कर लेती है और यदि आपका कम्प्यूटर एक धूल वाली फ्लॉपी को पढ़ने की कोशिश करता है तो आपका डेटा खराब भी हो सकता है। इससे बचने के लिए आप अपनी फ्लॉपी को उनके कवर में ही रखें।

धुंआ (Smoke)

अपने कम्प्यूटर के आस-पास धुंआ न फैलाएं क्योंकि धुंए के कण फ्लॉपी डिस्क के ऊपर बैठ सकते हैं। फिर यदि आपकी फ्लॉपी डिस्क से डेटा पढ़ने की कोशिश होती है, तो वे कण उसकी सतह पर जमकर आपका डेटा खराब कर सकते हैं।

हार्ड डिस्क ऑपटिमाइजेशन (Hard Disk Optimization)

 कम्प्यूटर फाइलों को हार्ड डिस्क पर लगातार छोटे-छोटे टुकड़ों में संचित करता है। जैसे-जैसे फाइलों के टुकड़ों से डिस्क भरती है, उसमें छेद आते हैं और जैसे ही आप लगातार डेटा को हटाते या संचालित करते हैं तो डिस्क फाइल खण्डित हो जाती है। इसलिए आपके कम्प्यूटर को किसी फाइल को ढूंढ़ने के लिए डिस्क के आसपास कूदना, उछलना इत्यादि पड़ता है।

एक डिस्क को ऑपटिमाइज करने के लिए आपको एक स्पेशल ऑपटिमाइजेशन प्रोग्राम की आवश्यकता होती है। यह प्रोग्राम हार्ड डिस्क से सारी फाइलों को कॉपी करके साफ-सुथरे ढंग से टुकड़ों को इक्ट्ठा करके लगाता है ताकि बाद में कम्प्यूटर को फाइल खोजने में परेशानी न हो। आजकल बाजार में नॉस्टन (Norton), पी.सी. टूल (P.C. Tools), इत्यादि अनेक प्रोग्राम मिलते हैं जो आपको हार्ड डिस्क को ऑपटिमाइज करने में सहायता करते हैं।

की-बोर्ड को साफ रखना (Keeping the Keyboard Clean)

 बच्चों की भांति की-बोर्ड भी धूल अपनी ओर खींचते हैं। अपने की-बोर्ड को साफ रखना एक मुश्किल कार्य है। आप अपने की-बोर्ड को निकालकर उसमें से धूल झाड़कर या वैक्यूम क्लीनर (vacuum cleaner) से निकाल सकते हैं। अगर आप धूल को की-बोर्ड पर बैठने देंगे, तो वह आपकी कील के सम्पर्क को खराब कर सकती है।

की-बोर्ड को सबसे बड़ा खतरा लिक्विड (जल इत्यादि) से है। इससे बचने के लिए आपको पौने के पदार्थ की-बोर्ड से दूर रखने चाहिए या की-बोर्ड से नीचे स्तर पर रखने चाहिए। जब की-बोर्ड प्रयोग में न हो तो उसे प्लास्टिक कवर से ढक कर रखना चाहिए ताकि धूल व लिक्विड से बच सके।

प्रिन्टर (Printer)

धूल कहीं से तो आती है और प्रायः प्रिन्टर से ही आती है जब आपका प्रिन्टर प्रिंट करता है तो कल के छोटे-छोटे टुकड़े सफेद धूल की तरह उसके अन्दर जमा हो जाते हैं। आप इसे वैक्यूम क्लीनर से साफ कर सकते हैं।

कम्प्यूटर की मरम्मत (Repairing a Computer)

आप मानें या न मानें, 90 प्रतिशत परेशानियां, जो एक कम्प्यूटर द्वारा उत्पन्न होती है, ये आप स्वयं ही ठीक कर सकते हैं। शुरू करने से पहले हम आपको सचेत करना चाहते हैं कि इस अध्याय में लिखित किसी बी के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ेगी पर यह बेहतर होगा कि आप घरेलू मन्त्रों (Household tools) को भली-भांति जानते हों। हम आपको सावधान करना चाहते हैं कि यदि आप बिजली का बल्ब बदलते हुए घबराते हैं तो नीचे लिखे हुए कार्य न करें:

सब कुछ निकालना (inplug Everything)

किसी तरह की मरम्मत शुरू करने से पहले, आपको दीवार में लगे हुए कम्प्यूटर के सारे कनेक्शन हटाने पड़ेंगे। इसके बाद कम्प्यूटर में लगे सभी पेरीफेरल यंत्रों, जैसे प्रिन्टर, मॉनीटर माउस, की-बोर्ड इत्यादि को कम्प्यूटर के पीछे से हटाएं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.