फोन से आने लगी कम आवाज?
अगर आपके स्मार्टफोन स्पीकर से कम आवाज आ रही है तो परेशान न हों। आप कुछ आसान टिप्स को अपनाकर बहुत ही आसानी से स्मार्टफोन के स्पीकर को बिना कोई नुकसान पहुंचाए साफ कर सकते हैं। इससे आपके फोन से आ रही आवाज भी ठीक हो जाएगी, साथ ही फोन कॉल के दौरान कॉलर और रिसीवर को एक-दूसरे की आवाज भी एकदम साफ सुनाई देगी। आप अपने घर में ही मौजूद किसी ब्रश से फोन के स्पीकर साफ कर सकते हैं। ध्यान रहे कि ब्रश सॉफ्ट होना चाहिए, साथ ही सूखा हुआ और साफ-सुथरा होना चाहिए। अक्सर लोग गीले कपड़े से स्पीकर साफ करते हैं। ऐसा न करें, क्योंकि इससे स्पीकर में नमी जा सकती है। एक कंप्रेस्ड एयर पंप के जरिए आप फोन की स्पीकर ग्रिल ही नहीं, बल्कि चार्जिंग पोर्ट को भी साफ कर सकते हैं। आप साफ कपड़े से भी फोन के स्पीकर की सफाई कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि सफाई के समय कपड़े का कोई फैब्रिक स्पीकर में न रह जाए। आप ऑनलाइन वेबसाइट से स्मार्टफोन क्लीनिंग किट भी खरीद सकते हैं और इसके जरिए स्पीकर को आसानी से साफ कर सकते हैं।