भर्ती होंगे एलोपैथ फार्मासिस्ट
बस्ती। फार्मासिस्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि प्रदेश के फार्मासिस्टों के रोजगार की दिशा में बड़ा निर्णय होगा। पशु चिकित्सालय में एलोपैथ फार्मासिस्टों की भर्ती का रास्ता खोलने का शासन का प्रयास अंतिम चरण में है। उन्होंने यह बाते शुक्रवार को प्रेस क्लब सभागार में आयोजित बैठक में कही। फार्मासिस्ट फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओपी सिंह, महामंत्री अशोक कुमार, पीके पांडेय, अनुज कुमार यादव, तुलाराम ने अपने विचार व्यक्त किए। अनिल कुमार मौर्य, कमलेश, राजेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।