अपनी डेटा फाइलों को गोपनीय बनाना ताकि दूसरे लोग उसे न पढ़ सकें
(peSecure) (Making your Data Files Confidential so that other people cannot Read them [PCSecure Program))
सामान्यतः जो फाइलें आप निर्मित करते हैं वे आसानी से दूसरे लोगों द्वारा वर्डस्टार या लोटस प्रोग्राम का प्रयोग करके पढ़ी और परिवर्तित की जा सकती हैं। लेकिन PCSECURE प्रोग्राम द्वारा आप उन्हें गोपनीय बना सकते हैं।
मान लीजिए कि आप SALES नामक फाइल को सांकेतिक (Code) रूप में बदलकर गोपनीय बनाना चाहते हैं तो निम्न काम करें:
(1) A ड्राइव में फ्लॉपी डालकर ड्राइव निम्न प्रकार बदलें: C:\>a:↲
(2) अब PCSECURE प्रोग्राम चालू करें।
A:\>C:PCSECURE↲
यह मान लिया गया कि प्रोग्राम C ड्राइव की मूल डायरेक्टरी में है।
(3) अब F4 दबाएं ताकि फाइल की कोडिंग शुरू हो जाए।
(4) स्क्रीन पर फाइलों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी।
तीर वाली' की ' प्रयोग करके हाइलाइट बार को SALES फाइल की ओर ले जाएं और↲ 'की' को दबाएं।
(5) अब आपको एक पासवर्ड प्रविष्ट कराना है। पासवर्ड की प्रविष्टि के बाद इसी शब्द को एक बार और प्रविष्ट कराने के लिए कहा जाएगा। प्रविष्टि को रिकार्ड कर लें और इसे गुप्त रखें।
(6) यह फाइल अब कोड रूप में परिवर्तित हो जाएगी।
(7) कोडिंग पूरी होने पर Esc को दबाकर ओपनिंग मेन्यू (Opening Menu) पर आएं। (8) अब Exit फंक्शन चुनने के लिए पहले और फिर E को दबाएं। आप फिर से डॉस प्रॉम्प्ट पर आ जाएंगे।